¡Sorpréndeme!

Kailash Vijayvargiya के बयान पर BJP को विपक्ष ने घेरा, युवाओं का भी शक हुआ सच| Agnipath Scheme| Modi

2022-06-19 0 Dailymotion

अग्निपथ योजना को लेकर देश के ज्यादा हिस्सों में बवाल हो रहा है। इस बीजेपी के नेता लगातार अग्निपथ योजना की अच्छाई गिनाने में लगे हैं। इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कदम आगे बढ़ते हुए बयान दे दिया है, जिस पर विवाद शुरू हो गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कह दिया है कि बीजेपी ऑफिस में हम जो सिक्योरिटी गार्ड रखते हैं, उसमें भी अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे।

#AgnipathScheme #AgneepathScheme #KailashVijayvargiya #Agniveer #BJP #Congress #Satyagraha #Delhi #JantarMantar #PriyankaGandhi #HWNews